महाकाल मंदिर का हाईटेक अन्न क्षेत्र बुधवार से शुरू होगा

0

महाकाल मंदिर के पार्किंग एरिया में बने देश के सबसे बड़े

और आधुनिक अन्न क्षेत्र का लोकार्पण बुधवार को

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे।

CM हरि फाटक पार्किंग की भी शुरुआत करेंगे।

ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर का अन्न क्षेत्र 27 करोड़ रुपए की लागत से बना है। अभी कुछ काम बाकी है।

नए अन्न क्षेत्र में प्रतिदिन 1 लाख भक्त भोजन प्रसादी ग्रहण कर सकेंगे। महाकालेश्वर मंदिर समिति इसका संचालन करेगी। दानदाताओं ने बिल्डिंग का निर्माण करवाया है। 22 करोड़ रुपए में बिल्डिंग का निर्माण और 5 करोड़ रुपए में हाईटेक मशीन्स और दूसरा सामान लाया गया है।

मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि देश का सबसे हाईटेक अन्न क्षेत्र का लोकार्पण करने मुख्यमंत्री बुधवार को 11 बजे उज्जैन पहुंचेंगे। वे अन्न क्षेत्र का लोकार्पण करने के बाद हरि फाटक पार्किंग की भी शुरुआत करेंगे। 2250 कमरों के नए बनने वाले भक्त निवास की प्लानिंग भी देखेंगे।

भक्तों के लिए बुधवार से ही खुल जाएगा अन्न क्षेत्र

वोट डालने पीले चावल के साथ घर घर बाटेंगे आमंत्रण

महाकाल लोक बनने के बाद महाकाल दर्शन के लिए रोज 1 से 1.50 लाख श्रद्धालु आ रहे हैं।

इंद्र का घमंड तोडने

श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति के अनुसार इन श्रद्धालुओं को नि:शुल्क भोजन कराया जाएगा।

श्रीमद भागवत कथा में हुआ ध्रुव चरित्र ब शिव पार्वती विवाह

इसके लिए दो मंजिला अन्न क्षेत्र शुरू किया जा रहा है।

कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा शुरु

करीब 40 हजार वर्ग फीट में बने अन्न क्षेत्र में 5 करोड़ की लागत से मशीन लगाई गई है।

श्रद्धालुओं ने पद यात्रा निकालकर चढ़ाया झण्डा भक्तों के लिए यह अन्न क्षेत्र बुधवार से ही खुल जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *